आरक्षण


एक बड़े मुल्क के राष्ट्रपति के बेडरूम की खिड़की सड़क की ओर खुलती थी। रोज़ाना हज़ारों आदमी और वाहन उस सड़क से गुज़रते थे। राष्ट्रपति इस बहाने जनता की परेशानी और दुःख-दर्द को निकट से जान लेते।

राष्ट्रपति ने एक सुबह खिड़की का परदा हटाया। भयंकर सर्दी। आसमान से गिरते रुई के फाहे। दूर-दूर तक फैली सफ़ेद चादर। अचानक उन्हें दिखा कि बेंच पर एक आदमी बैठा है। ठंड से सिकुड़ कर गठरी सा होता हुआ।

राष्ट्रपति ने पीए को कहा -उस आदमी के बारे में जानकारी लो और उसकी ज़रूरत पूछो।

दो घंटे बाद पीए ने राष्ट्रपति को बताया - सर, वो एक भिखारी है। उसे ठंड से बचने के लिए एक अदद कंबल की ज़रूरत है।

राष्ट्रपति ने कहा -ठीक है, उसे कंबल दे दो।

अगली सुबह राष्ट्रपति ने खिड़की से पर्दा हटाया। उन्हें घोर हैरानी हुई। वो भिखारी अभी भी वहां जमा है। उसके पास ओढ़ने का कंबल अभी तक नहीं है।

राष्ट्रपति गुस्सा हुए और पीए से पूछा - यह क्या है? उस भिखारी को अभी तक कंबल क्यों नहीं दिया गया?

पीए ने कहा -मैंने आपका आदेश सेक्रेटरी होम को बढ़ा दिया था। मैं अभी देखता हूं कि आदेश का पालन क्यों नहीं हुआ।

थोड़ी देर बाद सेक्रेटरी होम राष्ट्रपति के सामने पेश हुए और सफाई देते हुए बोले - सर, हमारे शहर में हज़ारों भिखारी हैं। अगर एक भिखारी को कंबल दिया तो शहर के बाकी भिखारियों को भी देना पड़ेगा और शायद पूरे मुल्क में भी। अगर न दिया तो आम आदमी और मीडिया हम पर भेदभाव का इल्ज़ाम लगायेगा।

राष्ट्रपति को गुस्सा आया - तो फिर ऐसा क्या होना चाहिए कि उस ज़रूरतमंद भिखारी को कंबल मिल जाए।

सेक्रेटरी होम ने सुझाव दिया -सर, ज़रूरतमंद तो हर भिखारी है। आपके नाम से एक 'कंबल ओढ़ाओ, भिखारी बचाओ' योजना शुरू की जाये। उसके अंतर्गत मुल्क के सारे भिखारियों को कंबल बांट दिया जाए।

राष्ट्रपति खुश हुए। अगली सुबह राष्ट्रपति ने खिड़की से परदा हटाया तो देखा कि वो भिखारी अभी तक बेंच पर बैठा है। राष्ट्रपति आग-बबूला हुए। सेक्रेटरी होम तलब हुए।

उन्होंने स्पष्टीकरण दिया -सर, भिखारियों की गिनती की जा रही है ताकि उतने ही कंबल की खरीद हो सके।

राष्ट्रपति दांत पीस कर रह गए। अगली सुबह राष्ट्रपति को फिर वही भिखारी दिखा वहां। खून का घूंट पीकर रहे गए वो।

सेक्रेटरी होम की फ़ौरन पेशी हुई।

विनम्र सेक्रेटरी ने बताया -सर, ऑडिट ऑब्जेक्शन से बचने के लिए कंबल ख़रीद का शार्ट-टर्म कोटेशन डाला गया है। आज शाम तक कंबल ख़रीद हो जायेगी और रात में बांट भी दिए जाएंगे।

राष्ट्रपति ने कहा -यह आख़िरी चेतावनी है। अगली सुबह राष्ट्रपति ने खिड़की पर से परदा हटाया तो देखा बेंच के इर्द-गिर्द भीड़ जमा है। राष्ट्रपति ने पीए को भेज कर पता लगाया।

पीए ने लौट कर बताया -कंबल नहीं होने के कारण उस भिखारी की ठंड से मौत हो गयी है।

गुस्से से लाल-पीले राष्ट्रपति ने फौरन से सेक्रेटरी होम को तलब किया।

सेक्रेटरी होम ने बड़े अदब से सफाई दी -सर, खरीद की कार्यवाही पूरी हो गई थी। आनन-फानन में हमने सारे कंबल बांट भी दिए। मगर अफ़सोस कंबल कम पड़ गये।

राष्ट्रपति ने पैर पटके -आख़िर क्यों? मुझे अभी जवाब चाहिये।

सेक्रेटरी होम ने नज़रें झुकाकर बोले: श्रीमान पहले हमने कम्बल अनुसूचित जाती ओर जनजाती के लोगो को दिया. फिर अल्पसंख्यक लोगो को. फिर ओ बी सी ... करके उसने अपनी बात उनके सामने रख दी. आख़िर में जब उस भिखारी का नंबर आया तो कंबल ख़त्म हो गए।

राष्ट्रपति चिंघाड़े -आखिर में ही क्यों?

सेक्रेटरी होम ने भोलेपन से कहा -सर, इसलिये कि उस भिखारी की जाती ऊँची थी और वह आरक्षण की श्रेणी में नही आता था, इसलिये उस को नही दे पाये ओर जब उसका नम्बर आया तो कम्बल ख़त्म हो गये.

नोट : वह बड़ा मुल्क भारत है जहाँ की योजनाएं इसी तरह चलती हैं और कहा जाता है कि
भारत में सब समान हैं सबका बराबर का हक़ है।

किसी ने फ़ॉर्वर्ड किया था अच्छा लगा है इसलिए आपके साथ सांझा कर रहा हूँ।.... 
इतना फारवर्ड करो की लोगों की आंखें खुल जायें।



Budget 2023

Key Highlights : Budget 2023

FM Nirmala Sitharaman has outlined 7 Priorities For
first Budget in Amrit Kaal


• Inclusive development

• Reaching the last mile

• Infra & investment

• Unleashing the potential

• Green growth

• Youth power

• Financial sector


📍 India's Economy to grow at 7% in the current year, World recognises India as a bright star, highest among major economies.

📍 Rural Focus - FM announces that the centre will Spend Rs 2 lakh cr on Free Food Grains for all priority households under PM Garib Kalyan Yojana.

📍 Green growth would be one of the priorities of the budget, They will help Reduce carbon intensity and create Green jobs

📍 Agri Sector - The Union Government’s focus on reforming the agriculture sector continues, An open-source digital Infrastructure for agriculture & an agriculture accelerator fund focused on youth in rural areas.

📍 Government to Spend Rs 2200 crore for high-value Horticulture, also increased Agri Credit Target to Rs 20 lakh crore

📍 Health - Budget 2023 that a mission to Eliminate sickle cell anaemia by 2047 will be launched by the government.

📍 Educational infra - Eklavya Modern Schools in next three, 157 new nursing colleges will be established, Plan to Spend Rs 15000 cr vulnerable tribal group (PVTG) over 3 years.

Capex Big Jump -


• At Rs 10 lakh crore, the Centre’s capex target for 2023-24 is 33% higher than the budget estimate of Rs 7.5 lakh crore for 2022-23

• Plan to increase PM Housing ( PMAY) outlay to Rs 79,000 crore

• Govt proposes Rs 2.40 lakh crore for Indian Railways which is 9x over FY14.

📍 Digilocker - One stop KYC maintenance system, the legalisation of the permanent account number (PAN) as a single business identification.

📍 50-year Interest Free Loan to State governments extended for 1 more year

📍 MSMEs - The revamp schemes will take effect from 2023 through an infusion of Rs 9,000 crore in the corpus, This will enable another Collateral-free credit of Rs 2 lakh crore, Further the cost of credit will be reduced by around 1%

📍 DBT scheme for youths - To provide support to 47 lakh youths in 3 years, a Direct Benefit Transfer under a pan India national apprenticeship scheme will be rolled out.

Borrowings -


• The Centre will borrow Rs 15.43 lakh crore via bonds in 2023-24 on a gross basis - a new all-time high.

• In net terms, the borrowing programme has been fixed at Rs 11.8 lakh crore

These numbers are broadly in line with market expectations of Rs 15.5 lakh crore and Rs 11.7 lakh crore, respectively.

Custom Duty -

• Relief in custom duty on Import of certain parts of mobile phones like camera lens and batteries by another year, open cells of TV panels cut to 2.5%, etc

• Taxes on cigarettes Hiked by 16%, compounded rubber increased to 25% from 10% , etc

Personal Income Tax -

0-3 lakh - NIL

3-6 lakh -5%

6-9 lakh - 10%

9-12 lakh-15%

12-15 lakh -20%

Above 15 lakh - 30%

Major relief to all tax payers in the new regime.

New tax regime to become the default tax regime.

Income tax rate -

Currently, the highest rate is 42.74% income tax under the new regime.

The FM has proposed to reduce the highest surcharge from 37% to 25% in the new tax regime, max rate of 39%

Direct Taxes -

Processed more than 6.54 cr Returns this year on the tax portal.

 Nirmala Sitharaman
Finance Minister, India

चेम्बर का मतदाता धर्मसंकट में


मतदाताओं से अपील 

चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के निर्वाचन २०२३ का आयोजन ग्वालियर मध्य प्रदेश में दिनांक १८ जनवरी को होने जा रहा है जिसमे अपने मत द्वारा 

चुने सूझ-बूझ समझदारी से जो कि संस्था को सशक्त सम्पन्नता प्रतिष्ठा का विकास करें।


विहर्ष गुरु-गुण चालीसा


विहर्ष गुरु-गुण चालीसा

- दोहा -

पंच परम परमेष्ठि को, वन्दूं बारम्बार ।
गुरु गुण चालीसा कहूं, जगजीवन हितकार ।।

- छन्द -

हे विराग सिंधु के परम शिष्य, हे गुरुवर मुनि विहर्षसागर ।
हे रत्नत्रय के आराधक, वात्सल्य सरोवर रत्नाकर ।
हे बाल ब्रह्मचारी तपधर, हे राष्ट्रसंत हे करुणाकर ।
हम चरण शरण में आए हैं, मम् हृदय विराजो योगीश्वर ।।

- चौपाई -

जम्बूद्वीप के भरत क्षेत्र में, भारत के मध्य प्रदेश में ।
सागर जनपद बीना नगरी, धर्म प्राण और ज्ञान की गगरी ।।
सात मार्च सतहत्तर भाया, नव नक्षत्र धरा पर आया ।
मां आशा की आंख के तारे, दीपचन्द जी पिता तुम्हारे ।।
मात-पिता का मन हर्षाया, तव शुभ नाम 'विनोद' कहाया ।
आंगन नाचे ता ता थैया, मात पुकारे 'बंटी' भैया ।।
धर्म रुची बचपन से जागी, बचपन से ही थे वैरागी ।
बाल ब्रह्मचारी व्रत धारी, युवापने में दीक्षा धारी ।।
जब मन में वैराग्य समाया, ऐलक का बाना अपनाया ।
करत विहार भिंड को आए, क्षेत्र बरासो दर्शन पाए ।।
गुरु विरागसागर मन भाए, गुरु ने उनके भाग्य जगाए ।
उन्नीस सौ अठानवे सन् में, चौदह दिसम्बर के शुभ दिन में ।।
हर्ष सहित मुनि दीक्षा धारी, धारे पंच महाव्रत भारी ।
गुरु ने हर्षित रूप निहारा, विहर्षसागर नाम पुकारा ।।
गुरुवर की आंखों के तारे, विहर्षसागर संत हमारे ।
अट्ठाईस मूल गुण धारी, जीव मात्र के तुम हितकारी ।।
तुम बाईस परीषह जीते, सदा ज्ञान का अमृत पीते ।
विषय भोग की आशा त्यागी, मन में ज्ञान पिपासा जागी ।।
इन्द्रिय संयम, प्राणी संयम, मन को बस में रखते हरदम ।
परम दिगम्बर नग्न वेष में, कर विहार सम्पूर्ण देश में ।।
गुरुवर ने आचार्य बनाए, दीक्षा दो यह वचन सुनाए ।
क्षमा शान्ति समता के सागर, जय हो विश्व पूज्य रत्नाकर ।।
हित-मित-सत् उपदेश तुम्हारा, करता है कल्याण हमारा ।
मंगल प्रवचन ज्ञान प्रदाता, जो सुनता सद् मारग पाता ।।
आनन्द यात्रा आनन्द कारी, जन-जन को लगती अति प्यारी ।
तुम हो मुक्ति मार्ग के नायक, वीतराग वाणी परिचायक ।।
राग द्वेष सब तुमने त्यागे, तुम शिव सुन्दरि पर अनुरागे ।
मोह महा रिपु तुमसे हारा, कामदेव को तुमने मारा ।।
सम्मेद शिखर पर संकट आया, शासन ने फरमान सुनाया ।
पर्यटन स्थल बनवायेंगे, देश-विदेशी जन आएंगे ।।
गुरुवर को यह बात ना भायी, भक्तों की संगति बुलवायी । 
लाल किले से बिगुल बजाया, दिल्ली का आसन कम्पाया ।।
नतमस्तक सरकार हो गई, धर्म की जय जयकार हो गई ।
श्रावकगण दर्शन को आवें, दर्शन कर मन में हर्षावें ।।
गुरुवर हैं आनन्द शिरोमणि, धर्म शिरोमणि, तीर्थ शिरोमणि ।
ज्ञान शिरोमणि, ध्यान शिरोमणि, त्याग और वात्सल्य शिरोमणि ।।
कुन्दकुन्द के तुम लघुनन्दन, हम करते चरणों में वंदन ।
"चन्दर" यही भावना भाए, विहर्ष सागर सा बन जाए ।।

- दोहा -

जो यह चालीसा पढ़े, भक्ति भाव उर धार ।
विहर्ष सिन्धु समान बन, हो भवसागर पार ।।
रचयिता-  पं. चन्द्र प्रकाश जैन 'चन्दर' ग्वालियर

2023 में शनि बनाएगा रंक से राजा

नए साल में शनि बनाएगा कुछ राशि वालो को रंक से राजा
और कुछ पर रहेगी शनि की टेढ़ी नजर

  • शनि ग्रह का नाम कोन नहीं जानता इस का नाम सुनते ही हर किसी को मन में भय लगता है।
  • परंतु शनि इतना खराब ग्रह नहीं है जितना सोच रखा है।
  • यह ग्रह व्यक्ति के किए कर्मो का हिसाब किताब चुकता करता है यह न्याय प्रिय ग्रह है।
    अगर किसी की जन्म कुंडली में इसकी स्थिति अच्छी है तो उसे रंक से राजा अपनी साढ़ेसाती की दशा में बना देता है। और स्थिति खराब है तो सब कुछ तहस नहस करा देता है। शनि एक राशि में ढाई वर्ष यानी 30 माह तक रहता है इसकी मंद गति अर्थात शनै शनै चलने के कारण ही शनेश्चर नाम पड़ा यह अच्छे या बुरे परिणाम भी धीरे धीरे करता रहता है और स्थाई छाप छोड़ कर जाता है।
    इसकी साढ़ेसाती व्यक्ति के जीवन में तीन बार से अधिक नहीं आ सकती क्योंकि यह पूरी 12 राशियों का चक्कर 30 वर्षो में लगा पता है।

ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन ने बताया कि शनि

  • वर्ष 2023 में 17 जनवरी को अपनी मकर राशि से अपनी ही कुंभ राशि में प्रवेश करेगा इस समय धनु राशि का साढ़ेसाती समाप्त होगा मकर राशि का आखरी ढैया चलता रहेगा कुंभ राशि पर हृदय पर साढ़ेसाती और मीन राशि पर प्रारंभ होगा।
  • इसी के साथ 17 जनवरी से मिथुन,तुला, राशि बालो का ढैया समाप्त होकर कर्क और वृश्चिक राशि बालो पर शुरू हो जाएगा।

किन राशियों पर ढाई वर्ष यानी 30 माह तक कैसा रहेगा शनि ग्रह का फल :-

मेष :- मेष राशि बालो के लिए लाभ स्थान पर भ्रमण करने से धन वृद्धि, आया के नए साधन उपलब्ध ,आर्थिक स्थिति में सुधार,सम्मान पत्नी के स्वास्थ्य में या आपसी प्रेम में कमी रहेगी।
वृष :- वृष राशि बालो को कार्य क्षेत्र में सफलता,सम्मान, पद, प्रतिष्ठा में वृद्धि आर्थिक सामाजिक, धार्मिक क्षेत्रों में भी सफलता सम्मान।
मिथुन :- मिथुन राशि बालो के लिए इसका मिला जुला असर होगा कभी धन आने में रुकावट,घर में अशांति,कार्यों में बाधा उत्पन्न होगी कभी भाग्य साथ देता रहेगा।
कर्क :- कर्क राशि बालो को ढैया चांदी के पाए से चलेगी जो हानि कारक न होकर शुभ फल प्रदान कर भाग्योन्नति कारक ही सिद्ध होगी।
सिंह :- सिंह राशि बालो को लोहे के पाए से सातवे चलेंगे जो व्यापार,रोजगार में रुकावट, सांझेदारी से हानि भय रहेगा।
कन्या :- कन्या राशि बालो को ताम्र पाद से छठे रहने से ढाई वर्ष तक कार्य, व्यापार,भूमि से लाभ सुख समृद्धि।
तुला :- तुला राशि बालो को पांचवे चांदी के पाद से रहने से ढाई साल अचानक धन, आर्थिक वृद्धि सम्मान,प्रभाव राज्य उन्नति होगी व्यर्थ के वाद विवादो से बचे।
वृश्चिक : - वृश्चिक राशि बालो को चतुर्थ ढैया स्वर्ण पाद से चलेगा घर परिवार में कलह हानि ,चिंता ,अशांत चित्त वातावरण बनेगा शत्रु वा रोग से सावधानी बरतें।
धनु :- धनु राशि बालो को शनि की साढ़ेसाती से छुटकारा मिलेगा उनके रोजगार,कार्य व्यापार में वृद्धि से आर्थिक वृद्धि,सम्मान,जीवन चर्या में सुधार होगा।
मकर :- मकर राशि बालो के लिए शनि की उतरती साढ़ेसाती स्वर्ण पाद से चलेगी श्रम संघर्ष के साथ व्यापार, रोजगार, कार्य की सिद्धि हो सकेगी।
कुंभ :- कुंभ राशि बालो को मध्य की शनि साढ़ेसाती ताम्र पाद से चलेगी श्रम संघर्ष बनेगा परंतु कुंभ राशि का स्वामी होने की वजह से अधिक हानि नहीं होकर रोजगार,व्यापार,कृषि,भूमि से लाभ रहेगा।
मीन :- मीन राशि बालो को प्रारंभ होगी चांदी के पाद से शनि साढ़ेसाती चलेगी मन में भय बनेगा व्यापार कार्य में सोच समझ कर अपने से बड़ों के मार्ग दर्शन से करने से अधिक हानि से बचा जा सकता है।
    शनि के दुष्रभाव समय समय पर अन्य ग्रहों की गोचर स्थिती शुभ और अशुभ भ्रमण करने से कम ज्यादा अच्छे खराब प्रभाव बढ़ते रहेंगे। और जन्म कुंडली में शनि की स्थिति दशा महादशा के अनुरूप भी जीवन के अच्छे खराब प्रभाव कम ज्यादा होंगे।

शनि के अशुभ प्रभाव को कम करने के उपाय

1- अपने अपने धर्म के अनुसार शनि मंत्र जाप प्रतिदिन करे या तेईस हजार मंत्रो का जाप करावे।
2 - सरसों का तेल, तिल गुड़ की गजक , ऊनी वस्त्र दान करते रहे।
3 - नाव की कील या काले घोड़े की नाल की लोहे की छला बनवाकर या नीलम रत्न बनवाकर मध्यमा अंगुली में धारण करने से ग्रह पीड़ा शांत होती हैं।


हिन्दी में लिखिए

विजेट आपके ब्लॉग पर

बॉलीवुड की पुकार "मैं झुकेगा नहीं साला"

बाहुबली से धीरे धीरे, आई साउथ की रेल रे..... केजीएफ- सुशांत से बिगडा, बॉलीवुड का खेल रे..... ऊपर से कोरोना आया, उसने सबका काम लगाया फिर आया ...

लोकप्रिय पोस्ट